Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 12:59
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में रविवार को तड़के भूकंप का मामूली तीव्रता का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गयी।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने यहां कहा, आधी रात के बाद 2.20 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर था।
लेह से करीब 209 किलोमीटर दूर लद्दाख और चीन के शिनझियांग क्षेत्र के बीच सीमा पर भूकंप का केंद्र स्थित था।
हालांकि कश्मीर घाटी में भूकंप का असर नहीं देखा गया।
अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 18:29