Last Updated: Friday, January 11, 2013, 15:14

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर शहर में एक सरपंच की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस के हबीबुल्ला मीर को श्रीनगर से 12 किलोमीटर दूर गौरीपुरा जिले में स्थित उनके घर पर दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि मीर को उपजिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस साल किसी पंचायत सदस्य पर आतंकवादियों द्वारा किया गया यह पहला हमला है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 15:14