जम्मू कश्मीर में सरपंच की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर में सरपंच की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने आज सत्तारुढ़ नेशनल कान्फ्रेंस से जुड़े एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर बारामूला के क्रीरी क्षेत्र में जावेद अहमद वनी को उनके घर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वनी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। राज्य में पिछले छह महीनों में किसी सरपंच के मारे जाने की यह पांचवीं घटना है। पिछले साल सितंबर में तीन सरपंचों और इस साल जनवरी में एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 24, 2013, 22:34

comments powered by Disqus