जम्मू कश्मीर में हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भरी हुई पिस्तौल एवं दो हथगोले बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 70 किलोमीटर दूर कुलगाम के तचलू गांव में पुलिस दल ने तलाशी अभियान के दौरान हिजबुल आतंकवादी इम्तियाज अहमद भट को गिरफ्तार किया। उसके पास से गोलियों से भरी एक पिस्तौल, एक मैगजीन और चीन निर्मित दो हथगोले बरामद किए गए।

भट को मौलवी यास्सीर हुसैन से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। हुसैन को आज दिन में इलाके में उसकी संदिग्ध हरकत को लेकर गिरफ्तार किया गया था। वह किश्तवाड़ के सरूर गांव का रहने वाला है। मामले की जांच चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 20, 2013, 19:40

comments powered by Disqus