Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 12:46
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र के रणवीर सिह पुरा इलाके में एक पेट्रोल पम्प के नजदीक पुलिस ने ब्रीफकेस में रखे एक टाइमबम का पता लगा उसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक जम्मू से 25 किलोमीटर दूर एक पेट्रोल पम्प के पास लोगों ने एक लावारिस ब्रीफकेस देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इस टाइमर युक्त बम को निष्क्रिय कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस बम का पता चलने से बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर पहले से ही हाई अलर्ट है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 12:46