जम्मू: बर्फबारी में 31 सौ वाहन फंसे - Zee News हिंदी

जम्मू: बर्फबारी में 31 सौ वाहन फंसे



जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में बर्फबारी और भूस्खलन के कारण 3,100 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं। राज्य प्राधिकरण सबसे पहले इन वाहनों को हटाने के प्रयास में जुटा है।

 

पुलिस के अनुसार, ‘कश्मीर और जम्मू के बीच आज नये वाहनों का आना रोक दिया गया है, जबकि राज्य प्राधिकरण इन दोनों शहरों के बीच खड़े वाहनों को हटाने का प्रयास कर रहा है।’ राजमार्ग पर हिमपात और भूस्खलन के कारण फंसे वाहनों में से ज्यादातर ट्रक एवं टैंकर हैं, जो करीब एक सप्ताह से जम्मू राजमार्ग के बनिहाल, रामबन, पटनीटाप, उधमपुर और नगरौटा जैसे अनेक स्थानों पर खड़े हैं।

 
पुलिस ने बताया, ‘हम पहले से खड़े वाहनों को निकालने के काम में लगे हैं, इसके बाद ही नए वाहनों के लिए आने का मार्ग खोला जाएगा।’ रामबन के पुलिस अधीक्षक अनिल मागोत्रा ने बताया, ‘सुबह तक करीब 400 वाहनों को जवाहर सुरंग पार करवा कर कश्मीर घाटी की ओर रवाना कर दिया गया है’ उन्होंने बताया कि सड़कों पर फिसलन होने के कारण राजमार्ग पर ट्रैफिक की गति बहुत धीमी हो गई है।

 

कल राजमार्ग को दोबारा खोलने के बाद तेल के टैंकरों और अनाज एवं आवश्यक वस्तुओं से लदे करीब 350 से ट्रकों को कश्मीर घाटी पार कराया गया है। मागोत्रा ने बताया कि कल जवाहर सुरंग, बनिहाल, शैतानी नाला, रामसो, बटोटे और पटनीवाल क्षेत्र में हिमपात बंद हो गया है और राजमार्ग को साफ करने के काम में तेजी आ गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 21, 2012, 16:45

comments powered by Disqus