जम्मू में आज से खुलेंगे राज्य सचिवालय - Zee News हिंदी

जम्मू में आज से खुलेंगे राज्य सचिवालय



जम्मू : राज्य में हर साल होने वाले दरबार स्थानांतरण के बाद जम्मू-कश्मीर सचिवालय और अन्य कार्यालय बुद्धवार से खुल जाएंगे। सर्दियों के दिनों में राज्य का सारा कामकाज शीतकालीन राजधानी जम्मू में होता है।

 

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से जम्मू स्थानांतरित हुए सचिवालय, राजभवन, राज्य विधानसभा और पुलिस महानिदेशक कार्यालय भारी सुरक्षा के बीच बुद्धवार से खोले जाएंगे। सरकार विरोधी समूहों द्वारा प्रदर्शन करने की संभावनाओं की सूचनाएं मिलने के बाद सचिवालय के आसपास निषेधाज्ञा लगा दी गई है।

 

महाराजा गुलाब सिंह ने श्रीनगर की कड़ाके की ठंड और जम्मू की तेज गर्मी से बचने के लिए वर्ष 1872 में दरबार स्थानांतरण की यह प्रथा आरंभ की थी। दरबार स्थानांतरण के तहत 5,300 से ज्यादा कर्मचारियों और ट्रकों से सारे रिकॉर्डों को श्रीनगर से जम्मू लाया गया है। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा रुपए का खर्च आया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 00:50

comments powered by Disqus