Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 11:40
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार तड़के एक वाहन के सड़क पर फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से करीब 165 किलोमीटर दूर 13 यात्रियों को ले जा रही टाटा सूमो डिगडोल में एक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के शव बिखर गए हैं और पुलिस के लिए उन्हें निकालना मुश्किल हो रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 11:40