Last Updated: Monday, February 6, 2012, 09:55
जम्मू: हिमपात और भारी बारिश के कारण लगातार दो दिन बंद रहने के बाद 300 किमी लंबा जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सोमवार को फिर से खोल दिया गया ।
हिमपात और बारिश के कारण दो दिन बंद रहने के बाद राजमार्ग को फिर से खोल दिया गया। उन्होंने कहा कि यातायात सुचारू रूप से जारी है। पुलिस ने कहा कि रामबन जिले के जवाहर सुरंग क्षेत्र में हिमपात और भारी बारिश के कारण इस राजमार्ग को चार फरवरी को बंद कर दिया गया था। इस इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन भी हुआ था।
अधिकारियों ने कहा कि चार-पांच फरवरी को इस राजमार्ग के आस पास जवाहर सुरंग सहित अन्य क्षेत्र में भारी हिमपात हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 16:36