Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 13:49
जम्मू : किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू और तनाव की स्थिति के कारण जम्मू से आज लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा स्थगित रही। पुलिस ने बताया कि जम्मू से यह यात्रा आज लगातार दूसरे दिन बंद रही और यहां से अमरनाथ यात्रा के लिए किसी नये जत्थे को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी।
राजौरी जिले में कफ्र्यू को देखते हुए अधिकारियों ने आज पुंछ जिले के मंडी पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव के मंदिर बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए भी तीर्थयात्रियों की यात्रा को स्थगित कर दिया है। किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक संघषरें के कारण बंद और तनाव की स्थिति के कारण अमरनाथ यात्रा कल रोक दी गयी थी । इस संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गयी थी और 20 अन्य घायल हो गये थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 13:49