जम्मू हाईवे पर वाहनों का प्रवेश बंद - Zee News हिंदी

जम्मू हाईवे पर वाहनों का प्रवेश बंद

जम्मू : पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे वाहनों को निकालने के लिए अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नये वाहनों के परिचालन को आज बंद कर दिया है।

 

जम्मू में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जम्मू और श्रीनगर शहरों में नये वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है और फंसे हुए वाहनों को बाहर निकाला जा रहा है। भारी हिमपात ,हिमस्खलन और भूस्खलन के कारण पिछले तीन दिनों से बंद राजमार्ग को कल फंसे हुए वाहनों को निकालने के लिए दोनों तरफ से खोल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 3,266 फंसे हुए वाहनों को निकाल लिया गया है।

 

रामबन के पुलिस अधीक्षक अनिल मगोतरा ने बताया कि 1100 यात्री वाहनों सहित लगभग 1,300 वाहन जम्मू पहुंच गए हैं। जबकि 860 यात्री वाहनों सहित 1469 वाहन कल जम्मू से घाटी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि इसी तरह आज 163 यात्री वाहनों सहित कुल 185 वाहन जम्मू से जवाहर सुरंग होते हुए कश्मीर और 165 यात्री वाहनों सहित 312 वाहन कश्मीर से जम्मू के रास्ते पर हैं।

 

उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि में नशरी में भूस्खलन हुआ लेकिन इसे सीमा सड़क संगठन,बीआरओ के कर्मियों ने साफ कर दिया और वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया। (एजेंसी)

 

 

First Published: Friday, February 17, 2012, 16:40

comments powered by Disqus