'जयंत आचार संहिता उल्लंघन के दोषी नहीं' - Zee News हिंदी

'जयंत आचार संहिता उल्लंघन के दोषी नहीं'



लखनऊ : चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में चुनावी सभा के मंच पर करेंसी नोट लेने के मामले में नोटिस पाए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सांसद जयंत चौधरी को आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप से मुक्त कर दिया है।

 

राज्य की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनीता मेश्राम ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि मथुरा के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में परसों एक चुनावी सभा के दौरान मंच पर करेंसी नोटों की गड्डी हाथ में लेने के मामले में रालोद नेता को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा जिला प्रशासन ने इस मामले पर अपनी रिपोर्ट आयोग को सौंपी है जिसके आधार पर माना गया कि जयंत ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।

 

अनीता ने कहा कि आयोग को प्राप्त रिपोर्ट में कहा गया है कि थान सिंह नामक ग्राम प्रधान ने गोवर्धन क्षेत्र से रालोद के प्रत्याशी मेघ श्याम को चुनाव में खर्च के लिये रुपए दिये थे। इसमें जयंत की कोई भूमिका नहीं पायी गयी है।

 

गौरतलब है कि केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री तथा रालोद प्रमुख अजित सिंह के बेटे जयंत तथा गोवर्धन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार मेघ श्याम सिंह ने परसों एक जनसभा में कथित रूप से 70 हजार रुपए लिये थे। उनकी वह गतिविधि वहां लगे कैमरे में कैद हो गयी थी।

 

मथुरा से मौजूदा सांसद जयंत राज्य विधानसभा चुनाव में जिले की मांट सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। मथुरा के पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 28 फरवरी को मतदान होगा।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 20:46

comments powered by Disqus