Last Updated: Monday, September 24, 2012, 12:34
जयपुर : सीमा शुल्क विभाग ने जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की दुबई से पहुंची उड़ान से आए एक यात्री को आठ किलोग्राम सोना और स्वर्ण आभूषण सहित गिरफ्तार किया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कल तड़के जयपुर पहुंची एयर इंडिया की उड़ान से आये सीकर के मनोज शर्मा की बैग की जांच के दौरान आभूषण और सोने के बिस्किट मिले।
पूछताछ करने पर मनोज सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसके पास से एक लाख दिरहम की विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है जिसका भारतीय मूल्य करीब चौदह लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि विभाग मनोज शर्मा की कम समय में लगातार दुम्बई की यात्राओं को लेकर उस पर नजर रखे हुए था। सूत्रों के अनुसार जब्त सोने की कीमत करीब दो करोड पचास लाख रुपये बताई जाती है। विभाग अभियुक्त से पूछताछ के लिए आज उसे अदालत में पेश करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 12:34