Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 05:32
जयपुर : नर्स भंवरी देवी हत्याकांड में जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में न्यायिक हिरासत में बंद राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को जयपुर और कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह को अजमेर केन्द्रीय जेल में स्थानान्तरित किया जाएगा।
अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि नर्स भंवरी देवी हत्याकांड की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में एक अर्जी लगाकर महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह को जोधपुर जेल से अन्यत्र स्थानान्तरित करने का अनुरोध किया था। सीबीआई ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा था कि दोनों अभियुक्त गवाहों को डरा धमका कर मामले की जांच के काम को प्रभावित कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 11:02