Last Updated: Monday, December 12, 2011, 05:47
जयपुर: राजस्थान में कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर करीबन तीन सौ करोड रूपये से अधिक की ठगी करने के कथित आरोप में सीकर पुलिस ने प्रिया परिवार के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक समेत तीन पदाधिकारियों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीकर में प्रिया परिवार के खिलाफ कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर ठगी करने के आरोप में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर प्रिया परिवार के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक तेज पाल नूनियां, निदेशक सुरेन्द्र सिंह नूनिया और निदेशक महेश नूनियां को प्राइज चिट एंड मनी सकरुलेशन स्कीम एक्ट 1978 और घोखाघडी के आरोप में जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों आरोपियों को मुमकिन है सोमवार को अदालत में पेश करेगी।
(एजेंसी )
First Published: Monday, December 12, 2011, 11:18