Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 15:13
जयपुर : राजस्थान के पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके में शनिवार को बस एवं ट्रक के बीच टक्कर हुई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गये. बस जयपुर से माउंट आबू जा रही थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आमने सामने की भिडन्त में एक महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया. उन्होंने बताया कि घायलों को निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों से पता चला कि जयपुर के जगतपुरा स्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों का एक ग्रुप इस बस से माउंट आबू जा रहा था.
First Published: Sunday, October 9, 2011, 13:03