Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 14:59
जयपुर : जयपुर पुलिस आयुक्त की अपराध शाखा ने करधनी थाना इलाके में एक होटल में देहशोषण के लिए बंधक बनाकर रखी गई चार युवतियों और एक महिला को कल रात मुक्त करवाया। पुलिस ने होटल मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के विशेष दल ने होटल पर छापा मार कर दो कमरों में बंद चार युवतियां और एक महिला को मुक्त करवाया। महिला के साथ उसका चार साल का बच्चा भी था। उन्होंने बताया कि होटल मालिक और प्रबंधक मुक्त करवायी महिलाओं से जिस्मफरोशी करवाते थे। यह महिलाएं दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता की रहने वाली हैं।
इधर, पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल मालिक देहशोषण के लिए मना करने पर महिलाओं के साथ मारपीट भी करता था। मुक्त करवायी गई महिलाओं को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है। युवतियों ने पूछताछ में दलाल के माध्यम से इस होटल में आना स्वीकारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 14:59