Last Updated: Friday, January 20, 2012, 10:20
जयपुर: गुलाबी नगरी जयपुर के रंग बिरंगे बैनर ,पर्दो से सजे डिग्गी पैलेस होटल में पांच दिवसीय जयपुर साहित्य उत्सव शुक्रवार को सुबह गुरूवाणी के साथ शुरू हो गया।
उधर ,जयपुर साहित्य उत्सव में विवादास्पद उपन्यासकार सलमान रूशदी के शिरकत नहीं करने की जानकारी स्थानीय सांसद महेश जोशी और उपायुक्त पुलिस से मिलने के बाद जयपुर के करीब आठ मुस्लिम संगठनों ने शुक्रवार को
मध्याहन जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में सामूहिक नमाज ओैर इसके बाद धरना स्थगित कर देने की घोषणा की है।
इससे आयोजकों एंव पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पांच दिन तक चलने वाले जयपुर साहित्य उत्सव में नामचीन साहित्यकार, लेखक ,उपन्यासकार एंव लेखक शिरकत कर रहे है। जयपुर पुलिस ने आयोजन के दौरान सुरक्षा के तगडे प्रबंध किये हैं। उत्सव स्थल औेर इसके आस पास वर्दीधारी और सादावर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 15:54