Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 20:41
जयपुर : गुलाबी नगरी जयपुर और जयपुर के आस पास आज शाम हल्का भूकम्प आया। मौसम विभाग प्रवक्ता ने भाषा से भूकम्प की पुष्टि करते हुए कहा, जयपुर और आस पास इलाकों में हल्का भूकम्प आया है। भूकम्प की तीव्रता और इसके केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नही मिल पायी है। जयपुर के बापू नगर, खातीपुरा, सिविल लाइंस इलाके समेत जयपुर के अन्य इलाकों के नागरिकों ने शाम छह बजकर बतीस मिनट के आसपास करीब दो से तीन सैंकड के आसपास भूकम्प के झटके महसूस किए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 20:41