Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 16:17
ज़ी मीडिया ब्यूरो जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने राज्य की राजधानी जयपुर से ज्यादा पोपुलर इस्तांबुल में हैं। अशोक गहलोत के फेसबुक पेज को सबसे ज्यादा लाइक तुर्की के शहर इस्तांबुल से मिले हैं। यह बात यूं तो हैरान कर देनेवाली है लेकिन उनके फेसबुक पेज से तो यही लगता है।
अब इस महले पर बीजेपी को हमला बोलने का मौका मिल गया है और बीजेपी ने दावा किया है कि लोकप्रियता पाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री फेसबुक पर `लाइक` खरीद रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ज्योति किरण ने दावा किया कि 1 जून तक अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर 1,60,077 लाइक थे लेकिन सिर्फ 30 दिनों में यानी 30 जून तक यह आंकड़ा 2,14,639 तक जा पहुंचा।
`मोस्ट पॉपुलर सिटी` फीचर के मुताबिक, गहलोत के पन्ने पर इस वक्त सबसे ज्यादा लाइक तुर्की के इस्तांबुल से हैं। इस वक्त उनके पेज को इस्तांबुल के 63 हजार 440 लोगों ने लाइक किया है। खास बात यह है कि 5 मई तक गहलोत जयपुर में ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय थे।
बीजेपी ने इसे सोशल मीडिया स्कैम करार दिया है। बीजेपी ने कहा है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वसुंधरा राजे से लाइक के मामले में पिछड़ने के बाद गहलोत ने यह कदम उठाया। लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक लोकप्रिय हस्ती हैं और लोकप्रियता पाने के लिए उन्हें इस स्तर तक गिरने की जरूरत नहीं है।
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 16:17