`जयराम रमेश के हटते ही पवार के लवासा में काम शुरू हो गया`

`जयराम रमेश के हटते ही पवार के लवासा में काम शुरू हो गया`

`जयराम रमेश के हटते ही पवार के लवासा में काम शुरू हो गया`ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एनसीपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री शरद पवार को लवासा मुद्दे पर एक बार फिर लपेटा है। उन्होंने बुधवार को शरद पवार पर लवासा मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पवार के लवासा में आम आदमी नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जब जयराम रमेश वन एवं पर्यावरण मंत्री थे तब लवासा का काम बंद हो गया था लेकिन जब जयंती नटराजन पर्यावरण मंत्री बनीं तो सिर्फ शरद पवार के लिए लवासा प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखा दी गई और वहां काम शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश ने लवासा प्रोजेक्ट पर रोक लगा थी लेकिन उनके हटते ही काम शुरू हो गया।

उद्धव ने आरोप लगाया कि पवार ने जयराम को हटवाकर जयंती को मंत्री बनवा दिया ताकि लवासा में दोबारा काम शुरू हो सकें।

लवासा मामले में पवार पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। पर्यावरण समेत कई तरह के कानूनों के उल्लंघन के लिए बांबे हाई कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। पूर्व आईपीएस वाईपी सिंह ने कुछ ही दिन पहले यह आरोप लगाया था कि लवासा प्रकरण में भ्रष्टाचार की शिकायत अब तक नहीं हुई है।

उन्होंने दावा किया था कि मेरे पास जो दस्तावेज हैं, उनसे साफ जाहिर होता है कि लवासा निर्माण करने वाली हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी को कौड़ियों के दाम में वह 348 एकड़ सरकारी जमीन दी गई, हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत जमीन की नीलामी होनी चाहिए थी।

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 23:27

comments powered by Disqus