Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 12:58
बेंगलूर : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने आज उनके निकट सहयोगी और सह आरोपी शशिकला नटराजन की याचिका को खारिज कर दिया।
शशिकला के वकील संथान गोपालन ने आठ दिसंबर को याचिका दायर कर अनुवादक की मांग की थी ताकि अदालत द्वारा पूछे गये सवालों को तमिल में उपलब्ध कराया जा सके और फिर तमिल में बयान दर्ज किया जा सके जिसका फिर अंग्रेजी में अनुवाद हो सके।
विशेष अदालत के न्यायाधीश बीएम मल्लिकाजरुनैया ने बहरहाल अनुवाद मामले में हाईकोर्ट जाने के लिए वकील को एक हफ्ते का वक्त दिया जबकि उन्होंने तीन हफ्ते का वक्त मांगा था। अदालत ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत शशिकला का बयान दर्ज करने के लिए 21 दिसंबर का समय दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 18:28