जयललिता को फिर चुनाव में जीत का भरोसा

जयललिता को फिर चुनाव में जीत का भरोसा

जयललिता को फिर चुनाव में जीत का भरोसा चेन्नई : द्रमुक पर ‘अभूतपूर्व घोटालों’ के लिए नाराजगी जाहिर करते हुए अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने विश्वास जताया कि करूणानिधि सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा चुकी जनता भविष्य में उनकी पार्टी को एक बार फिर शानदार सफलता देगी।

अन्नाद्रमुक के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में जयललिता ने द्रमुक का नाम लिए बिना टू जी घोटाले का अप्रत्यक्ष संदर्भ दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने देश को लूटने वालों, राष्ट्रीय स्तर पर अप्रत्याशित घोटाले कर तमिलनाडु की ख्याति पर धब्बा लगाने वालों और राज्य की प्रगति में बाधक बनने वालों को खारिज कर दिया है।

पिछले विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक को जयललिता की अगुवाई में एकतरफा जीत मिली थी। उन्होंने कहा ‘‘बुरी ताकतें फिर कोशिश कर रही हैं कि लोग उनके किए धरे को भूल जाएं। हम जानते हैं कि जनता ऐसा नहीं होने देगी।’ जयललिता ने कहा कि पिछले कार्यकालों में उनके अच्छे कामों को ध्यान में रखते हुए जनता ने तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपी।

उन्होंने कहा ‘मुझे यह अहसास हो गया है कि जनता अन्नाद्रमुक को फिर से विजयी बनाने का इंतजार कर रही है।’ अन्नाद्रमुक नेता चाहती हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका निभाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 13:00

comments powered by Disqus