Last Updated: Friday, November 4, 2011, 15:58
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अचानक उठाए गए कदम के तहत शुक्रवार को अपने छह सहयोगी मंत्रियों को हटाकर छह अन्य लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान दिया है।
जिन छह मंत्रियों को हटाया गया है, उनमें सी शमुगावेलू (ग्रामोद्योग), आर. बी. उदयकुमार (सूचना प्रौद्योगिकी), एस. पी. षड्मुगनाथन (हिन्दू धार्मिक एवं परमार्थ बंदोबस्त), एन. आर. शिवपति (पशुपालन), जी. सेनतामिझान (सूचना, कानून एवं अदालतें) और बुद्धिचंदीरन (खाद्य) शामिल हैं।
मंत्रिमंडल में इस फेरबदल की घोषणा राजभवन के एक बयान में की गई। इस साल 13 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीतकर आई जयललिता ने पांच माह पहले अपने मंत्रिमंडल का गठन किया था।
जिन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उनमें अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री एस. दामोदरन, आर. कामराज, एस. सुंदराराज, एम. प्राणजोती, वी. मूर्ति और के. राजेन्द्र बालाजी शामिल हैं। बयान में शपथ ग्रहण की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कई मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल की है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 21:29