जयललिता ने दो मंत्रियों को हटाया

जयललिता ने दो मंत्रियों को हटाया

जयललिता ने दो मंत्रियों को हटायाचेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए दो मंत्रियों को हटा दिया और दो नए मंत्रियों को शामिल किया तथा तीन के विभाग बदल दिए।

यहां राजभवन से जारी एक बयान के अनुसार, राज्यपाल के. रोसैया ने जयललिता की सिफारिश पर श्रम मंत्री एसटी चेल्लापंदन और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ए. मोहम्मदियन को पद से हटा दिया। बयान के मुताबिक, एसपी षणमुगनाथन और एस. अब्दुल रहीम को क्रमश: पर्यटन मंत्री और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। मंगलवार शाम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

रोसैया ने जयललिता की संस्तुति के अनुसार कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव को मंजूरी भी दी। नए विभाग आवंटन के अनुसार, के.टी. पचैमल को श्रम मंत्री बनाया गया है, जबकि एम.एस.एम. आनंदन नए वन मंत्री बनाए गए हैं। पी.चेंदुर पांडियन को हिंदू धर्म एवं धर्मादा मंत्री नियुक्त किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 21:37

comments powered by Disqus