Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 17:23

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज विपक्षी द्रमुक को एक ‘दुष्ट शक्ति’ करार दिया और आरोप लगाया कि तमिलनाडु की प्रगति में बाधाएं डालने के लिए वह अपनी सहयोगी कांग्रेस और संप्रग सरकार के साथ मिलकर साजिश रच रही है।
अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले संसदीय चुनाव में तमिलनाडु में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में ‘निर्णायक तरीके से अपनी बात रख सके।’ जया ने कहा, तमिलनाडु की न्यायोचित मांगों को पूरा कराने तथा केंद्र सरकार (गठन में) अहम भूमिका निभाने के लिए, मैं आपसे अपील करती हूं कि आप लोग सभी 40 सीटों (39 तमिलनाडु और एक पुडुचेरी) पर जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें।’
17 जनवरी को पार्टी के संस्थापक एम.जी. रामचंद्रन की 96वीं जयंती से पूर्व जयललिता ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं को एक संदेश में यह बात कही। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि संप्रग की महत्वपूर्ण घटक द्रमुक केंद्र की मदद से उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 17:23