Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 09:48
चेन्नई : कूडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की चिंताओं पर ध्यान दिये जाने तक विवादास्पद परियोजना पर काम रोकने पर अड़ी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में केंद्र की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय लोगों की आंशकाओं को दूर करने के लिए न के बराबर काम किया गया है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत-रूस संयुक्त उपक्रम को बंद करने की मांग करते हुए अपने आंदोलन को तेज करने की धमकी दी है।
जयललिता ने प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री वी.नारायणसामी के इस बयान पर आपत्ति जताई कि केंद्र विशेषज्ञ समिति के गठन पर राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का अब भी इंतजार कर रहा है, जिसके चलते देरी हो रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्थानीय लोगों की आंशकाओं को दूर करने के लिए समिति भेजने का वादा किया था।
नारायणसामी की टिप्पणी को ‘राज्य सरकार पर जिम्मेदारी डालने की जानबूझकर की गई कोशिश’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलनकारियों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री के दूत के तौर पर भेजे गए मंत्री ने उनकी आंशकाओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
उन्होंने कहा, ‘संदेह है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराने के इरादे से काम कर रही है। केंद्र ने बिजली परियोजना पर काम नहीं रोका है इसलिए लोग भूख हड़ताल समेत विरोध प्रदर्शन करने पर बाध्य हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 15:20