जयललिता ने सहायक पुलिस इकाई का प्रस्ताव रखा

जयललिता ने सहायक पुलिस इकाई का प्रस्ताव रखा

जयललिता ने सहायक पुलिस इकाई का प्रस्ताव रखाचेन्नई : कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को और सक्षम बनाने के उददेश्य से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज सहायक पुलिस इकाई गठित करने का प्रस्ताव दिया। यह इकाई यातायात प्रबंधन सहित अन्य जिम्मेदारियां संभालेगी। जयललिता ने कहा कि पुलिस ये काम कर रही है लेकिन खाली पड़े पद और हर साल हजारों पुलिसकर्मियों के सेवानिवृत्त होने के कारण एक ऐसे बल का गठन की जरूरत है जो उनकी मदद करे।

तमिलनाडु विधानसभा में अपनी ओर से पहल करके बयान देते हुए जयललिता ने तमिलनाडु विशेष पुलिस युवा बल गठित करने की घोषणा की। इस बल में 18 से 30 साल के आयु वर्ग के युवकों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित सदस्य यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, रात्रि गश्त और चालक के काम संभालेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भर्तियां विज्ञापनों के आधार पर और जिला पुलिस अधीक्षकों द्वारा की जाएंगी। दसवीं कक्षा पास कर चुके युवक इस चयन प्रक्रिया के लिए योग्य होंगे और उन्हें साढे सात हजार रूपये मासिक वेतन पर रखा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 17:49

comments powered by Disqus