Last Updated: Friday, January 27, 2012, 13:21
चेन्नई : दो मंत्रियों को हटाने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल में उनकी जगह दो मंत्रियों को शामिल किया। राज्यपाल के रोसैया ने एनआर शिवपति और एन सुब्रह्मण्यम को जयललिता की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई।
शिवपति ने मंत्रिमंडल से हटाये जाने के कुछ ही माह बाद वापसी की है और उन्हें स्कूली शिक्षा और युवा कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। सुब्रह्मण्यम को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है। पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद जयललिता ने पांचवी बार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। उन्होंने कल पी वेलुमनि और एस एस कृष्णमूर्ति को मंत्री पद से हटाया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 18:51