Last Updated: Friday, January 13, 2012, 12:51
चेन्नई : भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई की यात्रा करेंगे और ऐसा करके वे इस अटकल को भी हवा देंगे कि दोनों तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से मुलाकात कर सकते हैं।
जयललिता के साथ अच्छी घनिष्ठता रहने वाले भाजपा के दोनों नेता यहां पर तमिल राजनीतिक पत्रिका ‘तुगलक’ के 42वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इस पत्रिका का संपादन जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक ‘चो’ एस. रामास्वामी करते हैं।
ऐसा माना जाता है कि चो के दोनों नेताओं के साथ ही जयललिता के साथ भी अच्छे संबंध है। यदि भाजपा नेताओं और जयललिता के बीच मुलाकात होती है तो यह अन्नाद्रमुक प्रमुख की ओर से उस बयान के बाद पहली मुलाकात होगी जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ष 2014 के चुनाव के बाद उनकी पार्टी सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 18:22