Last Updated: Saturday, July 7, 2012, 19:34
बेंगलूर : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुनवाई 10 जुलाई के लिए स्थगित कर दी गई है।
मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के समक्ष विशेष सहायक अभियोजक संदेश चौटा ने कहा कि विशेष सरकारी अभियोजक बी वी आचार्य अस्वस्थ हैं और ऐसे में नौ जुलाई तक का समय चाहिए।
इस मामले की एक अन्य आरोपी शशिकला के वकील सी मणिशंकर और वरिष्ठ वकील बी कुमार ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उस दिन उन्हें चेन्नई की अदालत में काम है और ऐसे में 11 अथवा 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की जानी चाहिए।
इस पर चौटा ने कहा कि 11 अथवा 12 जुलाई को राज्य बार काउंसिल की हड़ताल होने के कारण सुनवाई संभव नहीं है। फिर दोनों पक्षों की सहमति से अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 7, 2012, 19:34