Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 22:38

चेन्नई : 22 महीने पुराने अपने मंत्रिमंडल में आठवां फेरबदल करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज तीन मंत्रियों को निकाल दिया और उनके स्थान पर तीन ऐसे नए मंत्री शामिल किए जो पहली बार विधायक बने हैं।
पर्यटन मंत्री गोकुल इंद्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री वी एस विजय और स्कूली शिक्षा मंत्री एन आर शिवपाठी मंत्रिमंडल से निकाल दिए गए। अचानक इन तीन मंत्रियों को हटाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल के रोसैया ने इन तीन मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया और तीन नये मंत्री नियुक्त किए। सरकारी मुख्य सचेतक वैगाई चेलवान, के सी वीरामणि और टी पी पूनाचि नये मंत्री हैं, जिन्हें कल पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ये तीनों पहली बार विधायक बने हैं।
अप्रैल, 2011 के विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी द्रमुक को सत्ता से बेदखल कर सरकार बनाई थी और तब से मंत्रिमंडल में यह आठवां फेरबदल है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार वैगाई चेलवान स्कूली शिक्षा, पुरातत्व, खेल एवं युवा कल्याण, तमिल भाषा और तमिल संस्कृति विभागों का कामकाज देखेंगे।
पूनाचि खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री होंगे जबकि वीरामणि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का प्रभार संभालेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार रोसैया ने कुछ मंत्रियों के विभागों में परिवर्तन पर अपनी मुहर भी लगा दी। खादी एव ग्रामोद्योग मंत्री पी चेंदूर पांडियन अब पर्यटन मंत्री बनाए गए हैं।
शिवपाठी के पास जो कानून, अदालत एवं जेल, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार एवं भ्रष्टाचार निरोधक विभाग थे वे अब नगर प्रशासन एवं ग्रामीण विकास मंत्री के पी मुनासामी को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दे दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 22:38