Last Updated: Friday, February 8, 2013, 19:45

चेन्नई : जयललिता सरकार ने यहां की एक अदालत में द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि द्वारा विवादित फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन में देरी को लेकर की गई टिप्पणी पर उनके और द्रमुक के मुखपत्र ‘मुरासोली’ के संपादक, मुद्रक एवं प्रकाशक के खिलाफ, मानहानि की शिकायत दायर की।
शहर के सरकारी अभियोजक एम एल जगन ने प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में 89 वर्षीय करुणानिधि की टिप्पणी को लेकर शिकायत दायर की। करुणानिधि का यह बयान 31 जनवरी को ‘मुरासोली’ में प्रकाशित हुआ था। जगन ने कहा कि यह टिप्पणी प्रथम दृष्टया ‘निंदात्मक’ प्रतीत होती है।
शिकायत में कहा गया कि द्रमुक अध्यक्ष ने तथ्यों की पृष्टि किए बिना मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आरोप लगाए।
करुणानिधि ने कहा था कि ऐसी खबरें हैं कि अन्नाद्रमुक का एक करीबी टीवी चैनल फिल्म खरीदना चाहता था लेकिन निर्माताओं ने फिल्म पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने की बात कहते हुए इससे इंकार कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस आरोप से इंकार किया था।
करूणानिधि ने साथ ही कहा था,‘ऐसी खबरें है कि हाल ही में एक कार्यक्रम में हासन ने पी चिदंबरम की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि ‘धोती पहनने वाला तमिल प्रधानमंत्री बने’। कहीं फिल्म पर प्रतिबंध की वजह उनकी यह टिप्पणी तो नहीं है?’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 19:45