Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 10:33
अजमेर : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के अजेमर दौरे को देखते हुये व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। जरदारी कल ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने आ रहे हैं।
जरदारी, उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी, पाक गृह मंत्री रहमान मलिक और प्रतिनिधिमंडल के कई अन्य वरिष्ठ सदस्य दरगाह के अंदर 35 मिनट तक रहेंगे। जयपुर हवाई अड्डे पर विशेष विमान से उनका प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा जहां से वे हैलीकॉप्टरों के जरिये अजमेर के लिये रवाना होंगे।
अजेमर के मंडलायुक्त अतुल शर्मा, पुलिस महानिदेशक राजेश निर्वान, जिला कलेक्टर मंजू राजपाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश मीना प्रतिनिधिमंडल की आगवानी करेंगे। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि दरगाह समिति और खादिम समिति के प्रतिनिधि पाक राष्ट्रपति का खरमक्दम करेंगे। इस दौरान दरगाह इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। दरगाह के निकट बाजार भी बंद रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 16:03