Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 16:12
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोअहमदाबाद : गुजरात में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने एक तरह से मोर्चा खोल दिया है। प्रहलाद मोदी ने न केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है बल्कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
एक निजी चैनल के मुताबिक प्रहलाद मोदी का आरोप है कि गरीबों के राशन के नाम पर राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रहलाद मोदी गुजरात के फेयर प्राइस शॉप्स एंड केरोसीन शॉप्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि सरकार ने सस्ते राशन की दुकान में हो रही गड़बड़ी को रोकने के इरादे से वोटर कार्ड के आधार पर बारकोड प्रकिया शुरू की थी, लेकिन बारकोड की इस प्रकिया में सरकार के स्तर पर ही इतनी धांधली हुई कि गुजरात के 10 लाख से ज्यादा गरीब हर महीने सस्ते राशन से वंचित रह जाते हैं।
निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और कुछ आला अफसरों की जेबें भरने के लिए बारकोड में गड़बड़ी की गई है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि केंद्र सरकार की सब्सिडी का बोझ कम पड़े और इस बहाने से राज्य का विकास ज्यादा दिख सके। मोदी के भाई ने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने से हम नहीं हिचकेंगे।
First Published: Saturday, April 13, 2013, 16:12