Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 15:36
चंडीगढ़ : पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे।
एसएडी की ओर से मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है। पार्टी के बयान में कहा गया कि सुखबीर फिरोजपुर जिला के जलालाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में एसएडी 94 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह अभी तक 78 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। एसएडी की सहयोगी भाजपा बाकी की 23 सीटों से चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को जारी सूची में पांच वर्तमान विधायकों, तीन पूर्व विधायकों, दो पूर्व सांसदों और दो महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
हाल ही में अपनी लोक भलाई पार्टी का एसएडी में विलय करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया मोहाली से चुनाव लड़ेंगे। उधर लोकसभा के पूर्व उपसभापति चरणजीत सिंह अटवाल पायल (आरक्षित) सीट से चुनाव लड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 22:11