Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 03:58
कोयम्बटूर : केंद्रीय अक्षय उर्जा मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उर्जा क्षेत्र में प्रगति के संदर्भ में चीन से कहा कि भारत जल्द ही उसकी बराबरी कर लेगा।
अब्दुल्ला ने कहा कि पूरी दुनिया भारत और चीन की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हमजल्द आपकी (चीन की) बराबरी कर लेंगे।’ उन्होंने जर्मनी के एक संगठन द्वारा दोनों देशों के बीच उर्जा क्षेत्र की प्रगति को लेकर किए गए अध्ययन पर चर्चा के दौरान यह बात कही। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 09:28