जल्द जेल से बाहर आएंगे जगन : YSR कांग्रेस

जल्द जेल से बाहर आएंगे जगन : YSR कांग्रेस

जल्द जेल से बाहर आएंगे जगन : YSR कांग्रेसहैदराबाद : जेल में बंद नेताओं के चुनाव लड़ने पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीद है आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार उनकी पार्टी के मुखिया वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी जल्द ही जेल से बाहर आएंगे ताकि अगला चुनाव लड़ सकें।

उच्चतम न्यायालय ने 11 जुलाई को अपने फैसले में कहा था कि आपराधिक मामलों में जेल में बंद व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे । इस फैसले से वाईएसआर कांग्रेस को करारा झटका लगा था। न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले से आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा वाईएसआर कांग्रेस ही हुई है क्योंकि उसके नेता आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं।

कडपा से सांसद जगन आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले बैठे हैं पर पिछले साल 27 मई के बाद से ही वजह जेल में हैं। निचली अदालत और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय कई दफा जगन की जमानत अर्जी खारिज कर चुके हैं। उच्चतम न्यायालय में भी दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।

वाईएसआर कांग्रेस के नेताओं को डर है कि यदि जगन अगले चुनावों से पहले जमानत पर जेल से रिहा नहीं हो पाते तो उनका राजनीतिक भविष्य अधर में पड़ सकता है। वाईएसआर कांग्रेस ने आज कहा, ‘उच्चतम न्यायालय का काफी बड़ा फैसला है जिससे नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होता है। यह न्यायिक अतिक्रमण का मामला है और इसे पलटा जाना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 20:38

comments powered by Disqus