Last Updated: Monday, July 16, 2012, 15:40

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राजग के भीतर कोई मतभेद नहीं है और इस पद के लिए भाजपा के जसवंत सिंह को सर्वसम्मति से चुना गया है।
एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से नीतीश ने कहा, ‘जसवंत सिंह जदयू के भी उम्मीदवार हैं। राजग ने मिलजुलकर उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुना है। उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार का चयन सहमति से हुआ है।’
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतों के वर्तमान समीकरण में जसवंत सिंह की जीत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘एक बार युद्ध के मैदान में उतर जाने के बाद हार या जीत नहीं देखी जाती है।’ राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए भाजपा और जदयू में मतभेद के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद के चुनाव को उपराष्ट्रपति के चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में ऐसी बात नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 15:40