जहरीली गैस से 4 श्रमिकों की मौत

जहरीली गैस से 4 श्रमिकों की मौत

जयपुर : जयपुर जिले के मानपुर माचेडी औद्योगिक क्षेत्र में कल एक चमडा कारखाने के टैंक में उतरे दो भाइयों समेत चार श्रमिकों की जहरीली गैस से मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संयंत्र में स्थित टैंक की सफाई करने उतरे छह श्रमिक अचेत हो गये। छहों श्रमिकों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कासिम, अब्दुल लाल (भाई), जितेन्द्र और टुनटुन को मृत घोषित कर दिया। दो बीमार श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने चारों श्रमिकों का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद अन्तिम संस्कार के लिए शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में मृतक और घायल श्रमिकों के तेजाबी पानी मुह में जाने की जानकारी सामने आयी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असल कारण सामने आएंगे। पुलिस चमड़ा कारखाना प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 13:52

comments powered by Disqus