Last Updated: Monday, April 29, 2013, 13:18
जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले के दरगाह थाना इलाके में कल रात गंदे टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लंगर गली इलाके में स्थित एक होटल के टैंक की सफाई करते समय सलीम (25), अकबर (25) और असलम (52) अचेत हो गए तीनों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया जहां जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 13:18