जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी का सरेंडर - Zee News हिंदी

जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी का सरेंडर

डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल में दर्दनाक जहरीली शराब प्रकरण के मुख्य आरोपी नूर इस्लाम फकीर उर्फ खोनरा बादशाह ने सोमवार को अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया। इस मामले में 172 लोगों की जान चली गई थी।

 

दक्षिण 24 परगना जिले के संग्रामपुर में 13 दिसंबर को हुई जहरीली शराब संबंधी घटना के बाद से सीआईडी खोनरा बादशाह की खोज में लगी थी। बादशाह ने सोमवार सुबह उपसंभागीय अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया।

 

इससे पहले 24 दिसंबर को सीआईडी अधिकारियों ने इसी जिले में केनिंग क्षेत्र के विद्याधरपाड़ा से मुख्य आरोपी की पहली पत्नी सकीला बीबी और उनके करीबी सहयोगियों बकरेश्वर मंडल उर्फ बक्कड़ और छोटू को पकड़ा था।
खोनरा बादशाह की दूसरी पत्नी और एक अन्य आरोपी अंगूरी बीबी अब भी फरार हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 14:20

comments powered by Disqus