जहाज डूबने से तेल का रिसाव - Zee News हिंदी

जहाज डूबने से तेल का रिसाव



मुम्बई तट पर गुरुवार को डूबे मालवाहक जहाज एमवी रैक कैरियर से तेल का रिसाव होने लगा है. अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी.

 डूबे जहाज रैक कैरियर से तेल का रिसाव शनिवार देर रात से हो रहा है. जहाज से प्रतिघंटे करीब 1.5 से दो टन तेल का रिसाव हो रहा है.

 अधिकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक हवाई सर्वेक्षण किया गया जिससे पता चला कि तेल का फैलाव डूबे जहाज से सात नॉटिकल मील की दूरी तक हो चुका है.

गौरतलब है कि इस जहाज पर 60 हजार टन कोयला और 340 टन डीजल लदा था. यह जहाज गुरुवार की दोपहर मुम्बई तट के पास डूब गया. इसके डूबने से पर्यावरणीय समस्या के उत्पन्न होने का खतरा है.

नौसेना और भारतीय तटरक्षक के संयुक्त प्रयास से जहाज पर मौजूद इंडोनेशिया, जॉर्डन और रोमानिया के चालक दल के सभी 30 सदस्यों को बचा लिया गया.

पनामा का यह जहाज मेसर्स डेल्टा शिपिंग मरीन सर्विसेज कतर का था जो इंडोनेशिया के लुबुक-टुटुंग से कोयला लेकर गुजरात के दाहेज बंदरगाह जा रहा था.

 

First Published: Monday, August 8, 2011, 10:30

comments powered by Disqus