ज़ी पंजाबी ने दी रफी को श्रद्धांजलि - Zee News हिंदी

ज़ी पंजाबी ने दी रफी को श्रद्धांजलि



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

नोएडा : ज़ी पंजाबी ने एक बार फिर महान गायक मोहम्मद रफी की 87वीं जयंती के अवसर पर 24 दिसंबर, 2011 को अमृतसर के निकट कोटला सुल्तान सिंह में भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया और उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

 

इस अवसर पर दो घंटे से भी अधिक समय तक चले शानदार संगीतमय कार्यक्रम 'रफी दिलां दा हाणी' ने दर्शकों को खूब झुमया और रोमांचित किया। बड़ी संख्‍या में उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम का खूब लुत्‍फ उठाया। इस मौके पर फिल्‍म व संगीत जगत की कई नामी गिरामी हस्तियां तथा कई वरिष्‍ठ राजनेता भी मौजूद थे।

 

इस कार्यक्रम के आकर्षण बॉलीवुड गायक शब्बीर अहमद शेख (शब्बीर कुमार के तौर पर लोकप्रिय) ने रफी के कई सदाबहार गाने गाकर एक तरह से रफी साहब की मौजूदगी को जीवंत सा बना दिया। वस्‍तुत: शब्‍बीर ने अपने गायन से श्रोताओं को खासा मुग्‍ध कर दिया, क्‍योंकि उनकी आवाज महान गायक रफी के स्वर से काफी मेल खाता है। शब्बीर कुमार के साथ मुंबई से यहां प्रस्‍तुति देने आईं प्रियंका मित्रा ने भी कई गाने गाकर श्रोतागणों की खूब वाहवाही लूटी। उन्‍होंने कई एकल गाने गाए और फिर शब्बीर कुमार के साथ बाद में युगल प्रस्‍तुति भी दी।

 

मो. रफी के समकालीन लोकप्रिय पंजाबी गायक और हास्‍य कलाकार के. दीप (मॉय मोहन फेम), पंजाबी पॉप गायक डॉली सिंह, बच्चों की लोकप्रिय कलाकार व कवि कमलजीत नीलों (सोउनजा बबुआ...), हरविंदर सोहल और युवा गायक बेबी हरगुन ने एक-एक करके अपनी प्रस्‍तुतियों के जरिए रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गिद्धा और भांगड़ा नर्तकों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी गायकों का भरपूर साथ निभाया।

 

इस अवसर पर मजीठा से विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे और उन्‍होंने के. दीप और ज़ी पंजाबी के संपादक संजय वोहरा के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



अपने स्वागत भाषण में ज़ी पंजाबी के संपादक संजय वोहरा ने मोहम्मद रफी के प्रति निष्‍ठा व्‍यक्‍त की और पिछले साल ज़ी पंजाबी की तरफ से शुरू किए गए 'ज्ञान दी रोशनी' अभियान के बारे में विस्‍तार से उल्‍लेख किया। इस अभियान को देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वंचित बच्चों के हितार्थ शुरू किया गया।

 

स्थानीय लोगों की बड़ी तादाद,  प्रसिद्ध हस्तियों और बॉलीवुड के नामचीन कालाकारों की उपस्थिति से उत्साहित होकर उन्होंने कहा कि इस तरह का वृहद समर्थन मिलने के बाद मुझे यकीन है कि अगले साल और बड़े स्‍तर पर कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम होंगे। साथ ही, कोटला सुलतान सिंह की तरफ दुनिया, विशेषकर रफी के प्रशंसकों का ध्‍यान आकर्षित करने में सफल होंगे, जहां रफी चौथी कक्षा तक पढ़े।

 

श्रोतागण उस समय अचंभे में पड़ गए जब लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद बिना किसी आहट के वहां आ पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि मैं रफी साहब का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और अमृतसर में मौजूद रहने के चलते मैं इस कार्यक्रम में शिरकत न करने की सोच भी नहीं सकता। रजा मुराद अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए अमृतसर आए हुए थे। रफी की याद में उन्‍होंने कुछ पंक्तियों को गुनगुनाया, जिससे वहां मौजूद हर कोई अचरज में पड़ गए।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि और संजय वोहरा ने शब्बीर कुमार, प्रियंका मित्रा, के. दीप, बेबी हरगुन और रजा मुराद को ज़ी पंजाबी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

First Published: Thursday, December 29, 2011, 16:23

comments powered by Disqus