ज़ी पंजाबी ने मनाई 12वीं वर्षगांठ, न्‍यूज वेबसाइट जल्‍द - Zee News हिंदी

ज़ी पंजाबी ने मनाई 12वीं वर्षगांठ, न्‍यूज वेबसाइट जल्‍द



ज़ी न्‍यूज ब्यूरो

मोहाली: ज़ी पंजाबी चैनल बहुत जल्द पंजाबी भाषा में एक न्‍यूज वेबसाइट का शुभारंभ करेगा। चैनल की 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश में सबसे पहले पंजाबी समाचार वेबसाइट लाने की योजना की घोषणा की गई। वर्षगांठ के इस विशेष मौके पर पंजाब के मोहाली स्थित ज़ी पंजाबी चैनल के कार्यालय में एक शानदार संगीतमय कार्यक्रम 'सांझ सुरां दी' का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के तौर पर दुबई के प्रसिद्ध बिजनेसमैन और सामाजिक कार्यकर्ता एसपी सिंह ओबेराय मौजूद थे।

 

संगीतमय कार्यक्रम 'सांझ सुरां दी' सरहदों की सभी बाधाओं को लांघते हुए और 'चड़दा पंजाब' और 'लेंहदा पंजाब' के कलाकारों को एक साथ मंच पर लेकर आया, जिसकी सभी ने सराहना की। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक पम्‍मी बाई, कमाल खान व डॉली सिंह, कॉमेडियन राणा रणबीर, देश के प्रसिद्ध भांगड़ा-गिद्धा नृत्‍य समूह और पाकिस्‍तान के प्रसिद्ध सूफी रॉक बैंड 'रागा ब्‍वायज' आकर्षण का मुख्‍य केंद्र रहे। इसके अलावा कई प्रतिष्ठित व्‍यवसायी व उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, नौकरशाहों, बुद्धिजीवियों तथा फिल्म व संगीत जगत के गायकों और कलाकारों ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

 

कार्यक्रम की शुरुआत डिंपल भांगड़ा समूह की ओर से पेश किए गए पारंपरिक भांगड़ा प्रस्‍तुति से हुई। इसके उपरांत, डॉली सिंह, जीत जगजीत, पम्‍मी बाई, हरविंदर सिंह सोहल, कॉमेडियन राणा रणबीर, ज़ी टीवी के 'सारे गामा पा' विजेता कमाल खान, कवल नील खान और समूह के गीत व संगीत आइटम तथा जसवंत सिंह एंड पार्टी के झूमर डांस ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम के मुख्‍य आकर्षण पाकिस्‍तान से आए 'रागा ब्‍वायज' ने अपनी प्रस्‍तुति से दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया, यूं कहें कि दर्शकों के दिलों पर कब्‍जा कर लिया। इस कार्यक्रम के दौरान हुईं प्रस्‍तुतियां न केवल पंजाब की पारंपरिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का उल्‍लेखनीय प्रदर्शन कर उन्‍हें बढ़ावा दे रही थीं, बल्कि ज़ी पंजाबी चैनल की टैगलाइन 'अपनी बोली अपना मान' को भी विशेष तौर पर रेखांकित करते हुए उन पर आधारित थी।



ज़ी पंजाबी चैनल की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि एसपी. सिंह ओबेरॉय ने कहा, 'यह चैनल अपनी निष्पक्ष समाचार प्रस्तुति के कारण दर्शकों में खूब पसंद किया जा रहा है और इसका काफी सम्‍मान भी है। साथ ही दुनिया भर में पंजाबी भाषा और पंजाबियत को बढ़ावा देने में इस चैनल की महती भूमिका भी खासी प्रशंसनीय है।'

 

वहीं, ज़ी नेटवर्क के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्रा ने इस अवसर पर मौजूद सभी पंजाबियों व गणमान्‍य व्‍यक्तियों को बधाई दी. हालांकि, व्यस्तता की वजह से वह कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके, लेकिन उन्‍होंने एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजीं। उन्‍होंने कहा, 'पंजाबी हमेशा सबसे आगे रहे हैं और देश के विकास व तरक्‍की में उनकी भूमिका उल्‍लेखनीय व प्रशंसनीय है। ज़ी पंजाबी चैनल ने पंजाबियों को न केवल संगीत एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम से ही रूबरू करवाया बल्कि समाचारों से भी उन्‍हें पूरी तरह वाकिफ करवाया। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण आने वाला साल पंजाब के लिए काफी महत्‍वपूर्ण है और चीजों को सही परिप्रेक्ष्‍य में सामने लाने में समाचार इसमें काफी अहम भूमिका निभाएगा।

 

ज़ी पंजाबी के संपादक संजय वोहरा ने कहा कि जी नेटवर्क का लक्ष्‍य हमेशा सभी चैनलों की तुलना में अपने दर्शकों को संलग्न, सूचित और सशक्‍त (इन्‍गेज, इन्‍फॉर्म एंड इम्‍पॉवर) करना रहा है और इसी सोच एवं उद्देश्‍य से इसकी वेबसाइट www.zeepunjabi.com की जल्‍द लॉचिंग की योजना है। उन्होंने यह भी साझा किया कि इस उद्देश्‍य को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में पंजाबी भाषा में खबरों के लिए एक न्‍यूज वेबसाइट का शुभारंभ जल्‍द किया जाएगा, जो देश में अपनी तरह का पहला न्‍यूज वेबसाइट होगा।

 

इस कार्यक्रम में मौजूद अन्‍य गणमान्य व्यक्तियों में जसपाल भट्टी, डॉली गुलेरिया, डा. आत्‍मजीत सिहं, दीवान मन, डा. ममता जोशी, चेतन जोशी, अमरजीत गिल, कमल तिवारी शामिल थे. इसके अलावा दलजीत सिंह चीमा, रवनीत बिट्टू, बलबीर सिद्धू, बीबी हरजिंदर कौर, राणा गुरजीत, अनिल कौशिक, आलोक कुमार, मान सिंह, एसके गुप्ता सुरिंदर सिंह बाई जी आदि राजनीतिक नेताओं ने भी ज़ी पंजाबी के न्‍यूज कवरेज की काफी सराहना की.

 

इस अवसर पर श्री अमित त्रिपाठी, सेल्स हेड ज़ी न्यूज़ नेटवर्क, श्री प्रमोद कौल, बिजनेस हेड ज़ी पंजाबी तथा ज़ी नेटवर्क के कई अधिकारियों और पूर्व कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. इस समारोह का मध्‍यरात्रि में 12 बजे केक काटने के उपरांत सफलतापूर्वक समापन हुआ।

First Published: Sunday, October 23, 2011, 18:05

comments powered by Disqus