जाट आंदोलन हुआ हिंसक, सेना बुलाई - Zee News हिंदी

जाट आंदोलन हुआ हिंसक, सेना बुलाई

हिसार : हरियाणा के हिसार जिले में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन अब हिंसक हो गया है। हरियाणा में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय का आंदोलन तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस गोलीबारी में एक दिन पहले युवक की मौत हो जाने के बाद हिसार में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और उन्होंने एक थाने को आग के हवाले कर दिया, एक बैंक और एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए सेना को बुला लिया है।

 

जाटों ने बुधवार को हिसार में पुलिस चौकी में आग लगा दी जिसके बाद प्रशासन ने सेना की मदद मांगी। उग्र भीड़ ने हिसार हांसी रोड पर गांव मय्यड़ के पास पावर हाउस के सेक्योरिटी रूम में आग लगा दी और गेस्ट हाउस में जमकर तोड़फोड़ की। जींद में एक जज की गाड़ी भी फूंक दी गई।

 

मंगलवार को हिसार में रेलवे ट्रैक के आसपास धरना दे रहे आंदोलनकारी जाटों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था। जाट आंदोलनकारियों पर जिस वक्त पुलिस कार्रवाई हो रही थी उस वक्त दोनों ओर से बल प्रयोग किया गया। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं जाटों की ओर से हुई पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।एक दिन पहले पुलिस की गोलीबारी में एक युवक की मौत से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल पटरियों को जाम कर दिया।

 

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर रामायेन और मैहर गांवों के नजदीक प्रदर्शनकारियों से रेल पटरियां खाली कराने के प्रयास में मंगलवार को 20 वर्षीय संदीप नाम के युवक की मौत हो गई थी। नाराज जाट नेताओं ने बुधवार सुबह बताया कि वे पीड़ित के शव को तब तक राजमार्ग से नहीं हटाएंगे जब तक कि सरकार कोई कदम नहीं उठाती। मंगलवार को हुई पुलिस कार्रवाई में करीब 25 प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। इनमें से गम्भीर रूप से घायल हुए 10 लोगों को हिसार और रोहतक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय पिछले कुछ दिनों से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के तहत सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। जाट समुदाय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पूर्व में किए गए अपने वादों से मुकरने और आंदोलन को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 20:50

comments powered by Disqus