जाट आरक्षण को 15 दिसंबर का अल्टीमेटम

जाट आरक्षण को 15 दिसंबर का अल्टीमेटम

जींद (हरियाणा) : आरक्षण को लेकर बनी सर्वजाट समिति का विस्तार किया गया। समिति में लंबे समय से जाट आरक्षण की लडाई लड़ रहे जाट संगठनों के दो-दो प्रतिनिधियों को भी शामिल कर लिया गया। जाट आरक्षण की संयुक्त लड़ाई लड़ रही खापों और जाट संगठनों ने आरक्षण के लिए सरकार को 15 दिसंबर तक का समय दिया है। इसके बाद बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में आंदोलन के लिए तैयारियां करने का एलान भी कर दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता बनैण खाप एवं सर्वजाट खाप समिति के अध्यक्ष नफे सिंह नैन ने की। बैठक में सर्वप्रथम जाट आरक्षण की लड़ाई और मजबूती से लड़ने के लिए बनाई गई कमेटी का विस्तार किया गया। अब तक कमेटी में प्रदेश की विभिन्न खापों के जाट प्रतिनिधि ही शामिल थे।

26 सदस्यीय इस कमेटी में अब आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे विभिन्न जाट संगठनों के दो-दो प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। इनमें एक संगठन प्रधान और एक अन्य प्रतिनिधि होंगे। बैठक में कहा गया कि गठित किए गए आयोग की रिपोर्ट आए या ना आए जाटों को 15 दिसंबर से पहले आरक्षण मिलना चाहिए।

ऐसा नहीं होता है तो हर हाल में 15 दिसबर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन का क्षेत्र पुराना रोहतक (झज्जर, सोनीपत मिलाकर) होगा। तब तक संगठन और खाप आंदोलन की तैयारियां करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 19, 2012, 21:29

comments powered by Disqus