Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 10:29
पोर्ट ब्लेयर : अर्धनग्न जारवा कबिलाई महिलाओं की वीडियोग्राफी के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार को एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया जिसने कथित तौर पर पीड़ितों को नृत्य के लिए कहा और उसे फिल्माया। अंडमान निकोबार पुलिस ने पीड़ितों की पहचान पर कांस्टेबल सिल्वारियस किन्डो को उससे गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘जांच से पता लगा है कि वीडियो शायद जुलाई से नवम्बर 2007 के बीच वीडियो बनायी गई। न्यूज चैनलों में इस वीडियो के आने के बाद उसे फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया था ताकि उसके रिकार्डिंग का समय और उसके लिए इस्तेमाल किए गए उपकरण का पता लग सके।’ पुलिस ने वीडियो की सूक्ष्म जांच के बाद आदिम जनजाति विकास समिति की मद से उन पांच कबिलाई महिलाओं की पहचान की जो वीडियो में देखीं गयीं थीं।
पीड़ितों के बयान लेने के बाद पता लगा कि वीडियो में नजर आया पुलिसकर्मी क्लेटन था। पुलिस ने जेपीपी जिरकातंग में उसके साथ काम करने वाले सभी अधिकारियों के रिकार्ड की जांच की और 40 अधिकारियों पर ध्यान केन्द्रित किया। अंडमान ट्रंक रोड पर कराई गई पहचान परेड में तीनों पीड़ितों ने सिल्वारियस किन्डो को वह शख्स बताया जिसने उनसे नृत्य के लिए कहा और वीडियो बनाया। उसे गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 17:07