Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 09:37
पोर्ट ब्लेयर : अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जारवा जनजाति की अर्धनग्न महिलाओं को पर्यटकों के समक्ष नृत्य करते दिखाने वाले विवादास्पद वीडियो के सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।
पुलिस ने यहां एक बयान में बताया कि उपहारों की एक दुकान के मालिक राजेश व्यास और टैक्सी चालक गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है। यह पता चला है कि दोनों ने जारवा जनजाति के लिए प्रतिबंधित इलाके में जाने के लिए पर्यटकों की मदद की थी और उनके लिए वीडियो रिकॉर्डिंग का इंतजाम किया था।
पुलिस की जांच से पता चला कि राजेश और गुड्डू पर्यटकों को कथित तौर पर अंडमान ट्रंक रोड से मिडल स्ट्रेट के विभिन्न स्थानों पर ले गए थे और अंडमान ट्रंक रोड उस स्थान से हो कर गुजरती है जहां जारवा जनजाति के लोग रहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 15:07