Last Updated: Monday, May 21, 2012, 10:58
जालंधर: जालंधर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ रुपये है ।
जालंधर कमिश्नरी पुलिस के सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाका लगा कर कल शाम जी टी रोड पर चौगिट्टी चौक के निकट अमृतसर से आ रही एक सफारी गाड़ी को रूकने का इशारा किया । पुलिस को देख कर कार सवार भागने लगे तो पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया ।
सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को कार में से दो किलो हेरोइन मिली जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस करोड रुपये है ।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान रेशम सिंह और इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है । दोनों अमृतसर जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों अमृतसर से हेरोइन लाए थ और इसे उन्हें जालंधर के कस्बाई इलाके में पहुंचाना था । उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 16:29